Monday, July 03, 2017

zinda hain abh bhi

ज़िन्दगी सूखे पत्तों के मानिंद है
भूरा, भुना, चुरमुराय सा
सिर्फ ख्वाहिश की ज़िद से शाख से लगा हुआ
यूँ तो कोई हरारत, कोई हरकत नहीं
पर माज़ी की हवा जब चलती है
तो शाखों से गिर,
हाल के क़दमों के नीचे ही
उनकी ख़ामोशी टूटती है 

faislon ka kya hai

दिमाग़ के फैसलों का
दिल के रवैय्ये पर कहाँ कोई इख़्तियार है
फ़ैसला तो हमने भी किया था
तुम्हे याद न करने का
तुम्हारा नाम तक न लेने का
यह जो भूल बैठे थे 
कि दिल की धड़कनों का लेय ही
तुम्हारा नाम है