Friday, April 02, 2021

Saza

Tumse milne ki saza yahi hai

Phir bichhadna usmein shaamil hai

Thandi dhoop

Tapti dupahar ka thanda ujala

Chhin ke patton se god bhar gayi

Likh gayi yadon ke aksharon se

Bichhadne ka ek aur silsila

Tuesday, July 21, 2020

Come back

We parted ways a long time ago
Took our threads to stitch separate tapestries

But my days are captive to your memories
My body stirs with remembered touches
My nights are fevered with dreams of you
Rains bring back memories of you driving slowly behind me as I walk in the rain
Songs blend our voices in my head
Leaves of books flutter open with messages from you
Cups of coffee drunk sitting in the canteen
Flash upon dregs of coffee left in my cup
Some of the places we visited have been brought down
But their shells are left unoccupied
Our furtive glances and stolen touches keep replaying in my mind’s eye,
woken only out of their reverie by the sound of your voice in my head

Seems you may just have forgotten to pick up some bits of you left behind...why don’t you come back to claim them? Just one last time?

Wednesday, July 15, 2020

badalti hawayein

बदलती हवाएं 

हवा थी हवा में बसंती हवा थी
सुनो बात मेरी
में अजब ही हवा थी

चंचल थे, थिरकते
थे पैर मेरे
ना रुकती कहीं भी
ना टिकती कहीं थी

यह दुनिया निराली
पंखों से मैंने मापी
हवा से घटा से
निडर होड़ लगती

ना कल की थी चिंता
ना आज से असंतुष्ट
कहानियाँ लिखूँ में
जीवन एक सपाट पृष्ठ

मगर चौबारे से ऊपर
जब देखने लगी मैं
मेरे यही पंख
खटकने लगे फिर

उन्हें
बांधा मरोड़ा
डराया भुलाया
यह मेरा है दाएरा
बनाके दिखाया

सपाट पृष्ठ पे गाथाएँ
लिखने लगे थे
पर कलम पकड़े हाथ
मेरे नहीं थे नहीं थे

उस गली ना बहना
बुरी हवाएँ उड़ी हैं
उस खेत ना झुलाना
यह आदत बुरी है

उस पेड़ ना चढ़ना
वो तुम्हारी नहीं हैं
आओ हमसे सीखो
क्या ग़लत क्या सही हैं

बहुत सुना,
समझा भी मैंने
कई जीवन भी काटे
अनेकों रूपों में
वही किया जो वो बताते

पर हवा को
कब किसने रोका
कब तक है बांधा
कब तक है टोका

हवा हूँ में ना रुकती
किसी के भी रोके
जब बांध टूटा
चली मैं
ना किसी की भी होके

जब तक थी रुकी में
तुम्हारी ही सुनी मैं
अपनी भी सुनाऊँ
की कोशिश बहुत मैं

अब मुझे ना सुनाना
ना सुन्नी हैं बातें
अब दिन हैं मेरे
और मेरी हैं रातें

एक स्वर लहर सी
है कानों में मेरे
मेरे मन के तालों
पे पैर हैं थिरकते

इधर बहूँगी
उधर भी में उमड़ूँ
कान्हा की बाँसूरी से मैं निकलूँ
उम्राओ के पाओं में बजूँ
बनके घुँघरू

यही सुर हैं भाते
यही हैं लुभाते
मैं स्वतंत्र. मैं उन्मुक्त
मेरी चलन को
ना अब तुम रोक पाते

मैं ठंडी हवा हूँ,
मैं ही जलती लू भी
मैं ले लूँ सभी कुछ
राहत तुम्हें मैं दूँ भी

मान लो अब तुम भी
ना रोक सकोगे
अब मेरी उड़ान को
ना टोक सकोगे

मेरे प्रेम को प्रेम मानो
नहीं आश्रित मैं
स्वेच्छा से ठहरूँ
यदि हूँ लालायित मैं

मेरी इच्छा मार्गदर्शि
मुझे मैं प्रिय हूँ
मैं हूँ अनिवार्य
हूँ मैं अद्वितीय

फिर से बनी मैं
चंचल चपल मैं
अचूक अजय मैं
फिर मैं बनी मैं

हवा हूँ हवा मैं
बसंती हवा हूँ
सुनो बात मेरी
में अजब ही हवा हूँ

zaafran ka daag

ज़ाफरान के दाग़ 

यह बात है कुछ ज़ाफ़रानी सी
दूध में छूटे धूप की निशानी सी
पीले महताब की शैतानी सी
बदहवस में मसले हाथ पर
ज़ाफ़रान की नूरानी सी
यह बात है कुछ ज़ाफ़रानी सी

गीत गाते उन झरनों के उस पानी सी
हवा में लहराते उन पौधों की मनमानी सी
वो घर जो करे यादों की निगरानी सी
यह बात है कुछ ज़ाफ़रानी सी

मन की आँखों में आंकी कहानी सी
बचपन से बिछड़ी जवानी सी
परदेस को गले लगानी सी
यह बात है कुछ ज़ाफ़रानी सी

हर गली हर नुक्कड़ का पता मुँह ज़ुबानी सी
संदूक में रखे लिहाफ में पिरोई
एक एक पल पुरानी सी
बीते दिनों की ओर देखें एक नज़र रूमानी सी
किसे बताऊँ मैं यह बात मेरी कुछ ज़ाफ़रानी सी

Saturday, July 04, 2020

Fight

That feeling again
The quagmire of deep dissatisfaction
The dark chasm
Opening its vast depths
A strange comfort
Like the embrace of a scarlet woman
Forbidden yet compelling
Destructive yet comforting
The overwhelming inadequacy
Blotting out the belief in any possibility
The sticky sweetness of failure
Wrapping itself lovingly
Till another breath of a great sigh
Putting in a fresh burst of air
Into flailing lungs
A new lease of life
Of hope
To live another day

Wednesday, June 10, 2020

Badhit

Samay ke pher hai, phirega phir se
Ladkhadaya hai insan, sambhlega phir se
Vakht ka takaza hai, sada ke liye kuchh nahi
Soch thodi dhundhlayi thi, ubhrega phir se

Samay ki neeti hai, tumhe aur mujhe parakhne ki,
Kitni shakti hai vishwas mein, usko tatolne ki
Pair jama khade raho vahi par
Aadat hai, himmat ke aage, neeti ki badalne ki

Saath apno ka dena hai,
Saath dekar auron ko apna banana hai
Apne pairon ke chalan ki seema ghataanee hai
Aur apne duniye ke dayre ko badhana hai

Girke uthenge hum, tabhi insaan hain
Auron ko uthayeinge, tabhi insaan hain
Kabhi kabhi ghabrayein, yeh laazmi hai
Ghabrake phir sambhal jaayein, tabhi insaan hain

Naya kal banayenge,
Dilon mein nahi, shareerik doori badhayeinge
Dhoondhenge kaam karne ka naya tareeka
Swavlabhita badhayenge

Kal jo thha, voh aaj nahi
Aaj bhi kal mein badlega
Badlaav hi to neeyam hai
Nahi to naya kaise ubhrega

Yeh naya zmana saamne hai
Kal aur bhi achha pal aaye
Bas dekhna hai humare dilon mein
Date rehne ki kitni dridta hai

Friday, May 04, 2018

हाथ की गाथा

कभी कभी इन हाथों को देख
मन यूँ ही मुसकाता है
ना कोई नज़ाकत ना कोई हुनर
फिर क्यूँ मुझे यह भाता है

ना शिल्पकार की शिल्पी इनमें
ना चित्रकार की छवि ही है
लेखक की कहानी तो छोड़ो
ना गीतकार की मुर्रकी है

पर हाँ नींद में ओझल बच्चों के यह
सर पर जब रखे जाते हैं
प्यार, हिफ़ाज़त, ध्यान, साथ
सभी के वादें जताते हैं

दिन प्रतिदिन यह प्रेम सहित
घर का पोषण करते हैं
छोटे छोटे दुखते हाथ पैरों को
रात जग सुकून की नींद सुलाते हैं

ममता का आक्रोश है इनमें
उत्तेजना की लो भी है
सही के लिए उठ खड़े हों
ऐसी इनमें क्षमता भी है

प्रेमी के स्पर्श की छाप
अपनी पहचान में समेटे हैं
कभी अगर प्रेम दस्तक दे तो
यह पहचान पत्र बन जाते हैं

लोरी के संग झूलें हैं यह
कार्यस्थल में जगह बनाएँ हैं
कभी चूड़ियों के खनक में
श्रीनगर  रस भी जताएँ हैं

किसी एक किरदार के नहीं
यह बहुरूपी मेरे हाथ ही हैं
कैसे ना इनसे प्रेम करूँ मैं
हर उपलब्धि को सम्भव करने में
यह जो मेरे साथ ही हैं

Friday, March 23, 2018

रंगमंच

कैसा न्यारा कैसा अनूठा 
है नाता रंगमंच से रंगकारी का
वो रुझाव वो खिंचाव 
जो रहे परस्पर नर और नारी का 
कभी गर्वित माता के भाँति 
निष्ठावादी को सराहती है
कभी शिक्षक बनके वो 
अहंकारी को गिराती है 
कलाकार का मंदिर है मंच
वही उसका इष्ट भी है
वही उसकी पहचान बने है 
कभी बने उसकी पृष्ठभूमि है 
ऐसी करुणा की गाथा
हमने सुन भी रखी है 
जीवन की साँसों का लय भी 
कलाकार ने मंच की आँचल में ही तोड़ी है 
आशा का स्तोत्र है मंच
प्रेमी, माता, प्रभु यही
एक बार जीवन मंच से जो जुड़े 
आरम्भ भी वही 
अंत भी वही 

Friday, March 16, 2018

My diamond

Once i was sharp and i was bright
Someone broke me into shards of light
Each shard then burnt just as bright
Each shard became pinpoints of light

Sunday, August 27, 2017

maloom hai mujhe

बाक़ी के पास तो वक़्त नहीं
इतनी ख़बर है मुझे
तुम्हारे पास आई हूँ
पता है
आज भी हर दिन में
कुछ पल मेरे नाम कर रखे हैं तुमने 

mil jaao agar kabhi

कभी अगर तुम मुझसे मिल जाओ
तो ज़र्रा नवाज़ी की उम्मीद तो ना रखोगे मुझसे
में मसरूफ होंगी
तुम्हारे हर ज़र्रे की नवाज़िश में 

Wednesday, August 23, 2017

duvidha

दीया में बैठी बाती हूँ
सोच रही हूँ
लौ बनूँ कि नहीं 

Monday, July 03, 2017

zinda hain abh bhi

ज़िन्दगी सूखे पत्तों के मानिंद है
भूरा, भुना, चुरमुराय सा
सिर्फ ख्वाहिश की ज़िद से शाख से लगा हुआ
यूँ तो कोई हरारत, कोई हरकत नहीं
पर माज़ी की हवा जब चलती है
तो शाखों से गिर,
हाल के क़दमों के नीचे ही
उनकी ख़ामोशी टूटती है 

faislon ka kya hai

दिमाग़ के फैसलों का
दिल के रवैय्ये पर कहाँ कोई इख़्तियार है
फ़ैसला तो हमने भी किया था
तुम्हे याद न करने का
तुम्हारा नाम तक न लेने का
यह जो भूल बैठे थे 
कि दिल की धड़कनों का लेय ही
तुम्हारा नाम है 

Tuesday, February 14, 2017

wahin...

नज़र हट गयी
ज़माने गुज़र गए
हवा का रुख़ भी बदल गया
अब तो अपना वोह उम्र भी
किसी और की कहानी लगती है
पर फिर भी
जब कुछ पल
इस ज़िन्दगी से नोच निकालती हूँ
तो मन की आँखों में
तुम्ही  को पाती हूँ
अब भी महसूस करती हूँ
तुम्हारी हाथों के स्पर्श को
अपने शरीर के छाप में
तुम्हारी आँखों की उस नज़र को
देख सकती हूँ अपने मन में
तुम्हारी आवाज़ के लय में
मेरे नाम की स्मृति
गुदगुदाता है मेरे अंतसतः को
एक बार
बस एक बार
फिर से याद दिला दो
उस हसीं का कारण
फिर कर दो बेदम
फिर उखाड़ दो मेरी साँसें
फिर समा लो मुझे अपनी आवश्यकता में
मेरी याद ने तुमको ऐसा अपनाया है
की तुम्हारी ही होके रह गयी हूँ
फ़र्क बस इतना है
कि में भूल सकती नहीं
और तुम जानते भी नहीं 

to love as it is meant to be...

To love with abandon. That is to say, to abandon oneself to love the other. so that all that remains, is the other, with the YOU becoming an amorphous thought, flowing in and out. to love with a clawing hunger, which makes the stomach turn into itself and the heart plummet into the depths of longing. the fumes of passion rising to the head and making it light headed. the desire to be owned clawing the mundaneness of existence and propriety. to be utterly and shamelessly dependent and needy. and to be held for that. is to love as it meant to be. 

How do i know i live?

it has been a while since words crystallised my thoughts....it is not like i have not been thinking...no, anything but. my head is abuzz with the zipping around of my thoughts, banging into one another. not crashing and destroying each other, but providing each other with that impetus, that push, which propels them into greater speed and higher frequency.

it is not like life is empty and therefore thoughts abound. each day rushes by, the sound of it zipping by almost throwing me off balance. yet, sometimes, life just swirls around me in its hurry, while i seem to be rooted at one spot. a hunger, a deep gnawing kind of hunger is consuming me these days. a desperation is eating into my innards, making me feel almost faint with the vacuum that it creates. a hunger for passion, for an all consuming ownership, to be occupied in thought and in feeling. nothing consumes me lately. nothing has. and i dont seem to be consuming anyone. A life where something does not consume me, or i do not consume someone, is a life that is like a placid body of water. no ripple. no movement. no sign of life. there is a madness that is my own, that i own, that needs to own me. life needs to make me breathless. it needs to make my heart skip a beat, it needs to roughly pull me into its arms and own me. rough me up. hold me close. disrupt my breathing. quicken my heartbeat.

make me feel alive. 

Tuesday, February 25, 2014

badalte hain

आज फिर कुछ जागे हैं हम
फिर मन में एक धधक उठी है
एक चाह जगी है
कि कुछ निशान छोड़े हम
जहाँ बैठें, वहाँ एक हलकि सी खुशबु छोड़ जाएँ
जहाँ उठ खड़े हों, वहाँ ज़मीन पर एक छाप छोड़ जाएँ
जहाँ चलें, वहाँ अपने क़दमों से नए रस्ते बनाते जाएं

बहुत महसूस कर लिया सूरज कि तपन को पीठ पे
अब मन है ठन्डी हवा के थपेड़ों को मूह पे महसूस करना है
दीवार पकड़ पकड़ के चलना, बस अब और नहीं
थोड़ा  गिरना,थोड़ा लड़खड़ाना, पर अपने दम पे चलना है

अपनी पहचान को न खोना चाहती हूँ
न अपनी कोई कोई नई पहचान बनानी है मुझे
अपने इस वर्त्तमान पहचान को और मज़बूत बनाना चाहती हूँ मैं
इसी पहचान को मान देना चाहती हूँ मैं

सिर्फ जीना तो बहुत कर लिया मैंने
वोह कला तो मुझे आती है खूब
पर अब इस जीवन की छवि को थोड़ा बदलना है
थोड़े भरने है इसमें उत्तेजन के रंग
थोड़ी डालनी है इसमें क्रांति की धुप

Wednesday, January 16, 2013

you shall not change me

Is that me?
unsure and timid?
cowering in the dark
at that slight sound
a shadow

Is that me?
Relieved that i do not travel alone?
In the city that i have grown up in?
Being told to be back home at eight?
feeling relieved when i get into my car
And shut out the world?

Is that me?
rolling up my window at night
haven't felt that wind on my face in so long
haven't tasted freedom
since you decided when i should step out
and when i should not
i was unbound
till you told me where my limits lay
i was wild and spirited
till you told me i needed to be punished

Is that me?
as defined by you...

but i promise, you shall not change me
i promise that i shall reclaim my being
my body
my world
my space
my city
my 'ME'

there shall be one day
when i shall roam as i used to
when i shall be as i used to be
when the world will again be my oyster
when my life will be the blessing i used to see it to be
and when a girl being born in this world
shall not curse her fate
for being born so

you shall not change me...